दरवाज़े की डोरबेल बजाई बार बार लेकिन अंदर से कोई आवाज़ नही फिर ज़ोर ज़ोर से दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी अंदर से कोई अवाज़ नही आखिर नक़ली चाबी का सहारा लेकर दरवाज़ा खोला गया अंदर कोई दिखाई नही दिया एक कमरे को खोला गया जहां का नज़ारा देखकर अच्छे अच्छे निडर को डर सकता था मजबूत दिल वाले का दिल पसीज़ सकता था शर्त यह है कि वो उस अंदर पड़ी सड़ी गली लाश का बेटा हो, है न अफ़सोस की बात मां कई हफ़्तों से मरी पड़ी है और बेटा अमेरिका से रुपए कमाकर नही नही डॉलर कमा कर वापस लौटा है और एक क्रोध वाली बात बताऊं बेटे ने मां से एक साल से ज़्यादा से बात भी नही की थी ।
आपको लग सकता है कि यह मैंने कहानी गढ़ी है जो बहुत अच्छी है भावुक करने वाली है लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह आज यानी रविवार सात अगस्त 2017 मुम्बई के ओशिवारा की सच्ची घटना है । है न हमारे आधुनिक काल के लिए शर्म की बात, हमारे आधुनिक काल की औलादों का कॉलर पकड़ कर झिंझोड़ती घटना क्या कुछ पैसों के लिए मां को छोड़ दिया जाता है और जो एक बात पता चली है वो यह है कि पति की मौत 2013 में हो चुकी थी और उसने अपने बेटे से कहा था कि अकेली का मेरा मन नही लगता तू मुझे ओल्ड ऐज होम में भर्ती करा दे लेकिन इस को डाल दिया गया होगा और अपनी इंजीनियरिंग में मस्त होगा इंजीनियर बेटा आधुनिकता तो बढ़ती जा रही है लेकिन इंसानियत ख़त्म होती जा रही है ।
मशीनों के भी जज़्बात होते है क्या, तुम भी कुछ नहीं मियां।
✒ आसिफ कैफ़ी सलमानी
Written By - Asif Kaifi Salmani
Written By - Asif Kaifi Salmani
1 Comments
You might even mix ABS and PLA should you like since this model supports each. There’s little or no guide configuration required, and as this is a a|it is a} popular model, you can to|you probably can} simply find assistance on precision machining aWanhao-dedicated discussion board. For instance, the heated bed prevents sticking, the fan prevents overheating, and the steel frame offers more than enough stability. You’re limited to transferring information via USB or SD card, however that’s nothing too uncommon, significantly in a mid-budget printer. The Comgrow Creality Ender three is a printer that you construct yourself.
ReplyDelete