Registration form

के साथ मैं ...


यह जो मैं फेसबुक और व्हाट्सअप पर नेताओं के साथ आपके फोटो देख रहा हूँ न मैं समझ सकता हूँ आपने इन फोटो को कितनी मेहनत से खिंचवाया है क्योंकि मैंने यह मेहनत दूर खड़े होकर देखी है, अधिकारियों की जन सभा में जब अधिकारी अपनी गाड़ियों की तरफ बढ़ते है तब कितनी मेहनत करके भीड़ में घुसकर किसी को अपना स्मार्टफोन देकर फोटो खिंचवाते हो, फेसबुक पर ऐसे कैप्शन के साथ " अधिकारियों के साथ एक जनसभा में " लिखने के लिए
                       फोटो ग्राफर को पहले ही सेट करते है जब मैं नेता जी के कान के पास मुँह लगाऊंगा एक दम फोटो खींचना, फिर कान में नेता जी से पूछते है कुछ चाय-पानी चाहिए साहब, फिर जब फोटो खिंच जाता है फेसबुक पर लिखते है" नेता जी से अहम गुफ़्तुगू करते हुए "  मैं भी अक्सर ऐसे प्रोग्रामों में होता हूँ फिर जब मैं यह सब देखता हूँ तो आपको यकीन नहीं आयेगा मेरी हंसी छूट जाती है और जब मैं यह अपने बराबर खड़े साथी को दिखाता हूँ तो वो भी हंस पड़ता है ।
               ✒  आसिफ कैफ़ी सलमानी
       Written By - Asif Kaifi Salmani
    

Post a Comment

0 Comments